दिल्ली. हरियाणा और महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. महाराष्ट्र में 8,97,22,019 मतदाता 3,237 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जबकि हरियाणा में 18,282,570 मतदाता अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे.

हरियाणा में मतदान के लिए 19,578 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 96,661 केंद्रों पर मतदान होगा. महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ 17 राज्यों की 51 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

हरियाणा में जहां भाजपा और कांग्रेस सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बसपा 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. वहीं महाराष्ट्र की 288 सीटों पर बीजेपी 164 सीटों पर लड़ रही है. कांग्रेस 147, शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.