नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 543 में से 542 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज मतगणना (Election Result) का दिन है. वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझान में ही बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. जबकि कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. यहां तक कि अमेठी से राहुल गांधी भी पीछे चल रहे हैं. वहीं, बेगूसराय से कन्हैया कुमार तीसरे नंबर पर हैं.
रूझानों के मुताबिक एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं यूपीए सिर्फ 100 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं यूपी में महागठबंधन पूरी तरह फेल होता दिख रहा है. यूपी में अब तक आए 52 सीटों के रुझानों में एनडीए को 37, महागठबंधन को 13 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
इसके अलावा दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही हैं. पिछले चुनाव में भी यहां सभी सीटें बीजेपी ने जीती थीं और अब एक बार फिर ऐसे ही रुझान आ रहे हैं. गौतम गंभीर और मनोज तिवारी समेत बीजेपी के सभी सातों प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
यूपी की सुल्तानपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर मेनका गांधी और पीलीभीत सीट पर उनके बेटे वरुण गांधी आगे चल रहे हैं. ये दोनों सीटें मेनका और वरुण की परंपरागत सीटें रही हैं.
पंजाब में सभी 13 सीटों का रुझान आ गया है. यहां कांग्रेस काफी अच्छा कर रही है. 10 सीटों पर फिलहाल कांग्रेस आगे है. इसके अलावा भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आगे चल रही हैं. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह हैं जो फिलहाल 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं.