रायपुर। कोविड 19 महामारी के कारण मुक्तिधाम में शवों की कतार लग गई है, अंतिम संस्कार के लिए दो-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कवायद पर अब राज्य सरकार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई और रिसाली नगर निगम में विद्युत शवदाहगृह स्थापित करने जा रही है.

कोरोना से हो रही मौतों से अंतिम संस्कार करने में आ रही समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को पत्र लिखा था. इसमें समस्या से अवगत कराते हुए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और भिलाई और दुर्ग, रिसाली नगर निगम आयुक्त को इस संबंध में अल्पकालीन निविदा जारी करने कहा था.

रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, कोरबा में विद्युत शवदाहगृह के लिए पूर्व में ही अनुमति दी जा चुकी थी, वहीं जबकि रिसाली और दुर्ग के लिए अधोसंरचना मद से अलग अलग 47 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ ही नगरीय निकाय विभाग से आयुक्तों को शीघ्र ही विद्युत शवदाहगृह स्थापित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.