कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। पूर्व सीएम कमलनाथ के MP में कोयले की कमी, बिजली संकट को लेकर दिए बयान पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कमलनाथ को 2003 के पहले का वक्त याद करना चाहिए, जब लोग कहते थे कि बिजली कब आएगी. आज MP में ट्रिपिंग की समस्या कम हो गई है.

BJP विधायकों में वर्चस्व की होड़: MLA के पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस को दिखा दी हरी झंडी, भड़ने विधायक ने CMHO और कलेक्टर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

मंत्री प्रद्युम्न ने कहा कि कमलनाथ राजस्थान और महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार में हैं, वहां लाइट कटौती के हालात बदतर है. जबकि MP में लोगों को बेहतर बिजली सेवा मिल रही है. कोयले की कमी को लेकर प्रद्युम्न ने कहा कि हम एमपी में कोयले की आपूर्ति तेजी से कर रहे हैं. ट्रेनों के जरिए और सड़क मार्ग से लगातार कोयले की आवक एमपी में हो रही है. अभी हमने 30 लाख मैट्रिक टन कोयले के नए टेंडर किए हैं.

लड्डू खिलाने से नेताओं के दूर नहीं होंगे मतभेद: कमलनाथ ने 15 महीने में एक भी किसान का नहीं किया कर्जमाफी, इसे ही कहते हैं सफेद झूठ- मंत्री विश्वास सारंग

मंत्री प्रद्युम्न का कहना है कि एमपी में बिजली सुधार की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार मदद कर ही रही है. बार-बार ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने, नई केबल लाइन डालने, ट्रांसफार्मर लिए धनराशि की जरूरत है. इसलिए लोन की योजना है. जरूरत पड़ेगी तो इसके लिए KFW बैंक से लोन लिया जाएगा. सरकार ने 1200 करोड़ के लोन की योजना बनाई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus