शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी ने 12 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. सभी पर काम में लापरवाही करने का आरोप लगा है. इसके साथ ही 121 कर्मचारियों का वेतन काटा गया है. इन पर मीटर रीडिंग के दौरान लापरवाही करने का आरोप लगा है. यह कार्रवाई अशोकनगर, राजगढ़, गुना और ग्वालियर जिले में की गई है.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की मीटर टीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंपनी कार्यक्षेत्र में कार्यरत 12 मीटर वाचकों को ड्यूटी से निकालने के साथ ही 121 मीटर वाचकों का वेतन काटा गया है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं.
क्षमता 4 की और सवार 35 लोग… मानों ऑटो नहीं ट्रक हो, देखिए यातायात नियमों को धता बताने वाला VIDEO
इसी प्रकार 112 मीटर वाचकों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते चेतावनी जारी की गई है. कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत संचारण संधारण वृत्त अशोकनगर और राजगढ़ में तीन-तीन, शहर वृत्त ग्वालियर और संचारण संधारण वृत्त शिवपुरी में दो-दो, संचारण संधारण वृत्त भोपाल और गुना में एक-एक मीटर रीडर को फोटो मीटर टीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर टीडिंग लेने पर सेवा से पृथक कर दिया गया है.
कंपनी ने बताया है कि फोटो मीटर टीडिंग ऑडिट पोर्टल की समीक्षा के उपरांत मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर नियमानुसार वेतन काटने और 50 प्रतिशत से अधिक गलत रीडिंग कटने वाले मीटर टीडर की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है. कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है और उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए कंपनी कृत संकल्पित है और इसी दिशा में काम किया जा रहा है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रयास हैं कि बिलिंग संबंधी शिकायतों को शून्य लेवल पर लाया जाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक