उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात। बिजली विभाग ने अब बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. 10 हजार रुपए से  ज्यादा के बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी. अभियान की शुरुआत पुखरायां डिवीजन से हुई है.

एक्ससीएन कुलदीप यादव और एसडीओ राकेश सोनी के नेतृत्व में पांच टीमों के साथ शुक्रवार को पुखरायां कस्बे में ऐसे लंबे समय से बिजली बिल नहीं अदा कर रहे करीब 250 लोगों के बिजली कनेक्शन काटे. एक्ससीएन कुलदीप यादव ने बताया कि आज से शुरू हुआ यह अभियान पांच सितंबर तक चलेगा. सभी अधिकारियों को कार्रवाई को लेकर आदेश दे दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि अभियान में ऐसे बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी, जिन पर दस हजार से अधिक रुपए बकाया है. रोजाना इसकी रिपोर्ट अधिकारियों से भेजी जाएगी. संवेदनशील क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान विभाग पुलिस बल की मदद भी लेगा. सभी डिवीजन के लिए 250 बिजली कनेक्शन काटे जाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके साथ ही बड़े बकायेदारों पर भी कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सूची दे दी गई है.