Punjab Electricity Theft: पंजाब सरकार पिछले साल से पूरे राज्य में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. चोरी की बिजली से अपने घरों को रोशन करने की लोगों की छोटी मानसिकता राज्य सरकार और राज्य की बिजली वितरण एजेंसी पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के लिए लगातार समस्याएं पैदा कर रही है.

राज्य के बिजली चोरों ने बिजली मीटर रीडरों के साथ मिलकर पीएसपीसीएल को 1600 करोड़ रुपये का चूना लगाया है, जबकि बड़ी बात यह है कि स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के कारण पावरकॉम बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.

बिजली चोरी का कारण

नई रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के लोग मुफ्त बिजली की सुविधा पाने के लालच में बिजली चोरी कर रहे हैं. समय के साथ बिजली चोरी के तरीके भी बदल गए हैं, लोग अब मीटर रीडर की मदद से धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे हैं.

बिजली की अत्यधिक खपत के बावजूद लोगों के घरेलू बिजली बिल दो माह में 600 यूनिट से भी कम आ रहे हैं. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि किस तरह लोग पावरकॉम के मीटर रीडरों के साथ मिलकर बिजली इकाइयों की रीडिंग में देरी कर रहे हैं.

बिजली चोरी में मीटर रीडरों की मिलीभगत

पिछले एक साल में पंजाब में इस हथकंडे का इस्तेमाल कर 2200 लाख यूनिट बिजली चोरी की जा चुकी है. इसकी कीमत 1600 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पिछले कुछ महीनों में पावरकॉम की ओर से बिजली यूनिट फेलियर को लेकर 40 मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

इन रीडरों ने मीटरों के साथ छेड़छाड़ की थी और अपनी रीडिंग पीछे कर ली थी, जब पावरकॉम की इंफोर्समेंट टीमों द्वारा चेकिंग की गई तो इन मीटर रीडरों की चोरी पकड़ी गई.

सबसे चिंताजनक बात यह है कि पावरकॉम अधिकारियों के मुताबिक 300 करोड़ रुपये की यह बढ़ोतरी बिजली चोरी के दौरान हुई है. मुफ्त बिजली के कारण पंजाब में इसकी खपत तेजी से बढ़ रही है.

बिजली की खपत

इस अवधि के दौरान कुल बिजली खपत हानि 11.60 प्रतिशत थी, जिसमें से तरनतारन सर्कल में सबसे ज्यादा नुकसान 34.67 प्रतिशत था, जबकि मुक्तसर और संगरूर सर्कल में सबसे कम नुकसान 25.05 और 18.44 प्रतिशत था. इसके अलावा फिरोजपुर में 31.95 फीसदी और अमृतसर सब अर्बन में 26.78 फीसदी बिजली की खपत हुई.

पंजाब में बिजली चोरी को लेकर ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के प्रवक्ता वीके गुप्ता ने कहा कि स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के कारण पावरकॉम बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus