अंबिकापुर। हाथियों का दल सरहदी इलाकों के बाद शहर की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में लोग कोई लापरवाही न बरते इसके लिए खुद सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव ने मोर्चा संभाल लिया है. हाथ जोड़कर वे लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.

बता दें कि अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम भिट्टीकला में हाथियों के झुंड ने भय का महौल बना दिया है. दो दर्जन से ज्यादा हाथियों का यह दल धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ रहा है. जिससे लोग डरे हुए हैं. झुंड में व्यस्कों के साथ बच्चे भी हैं, जिनको लेकर हाथी काफी संवेदनशील रहते हैं. ऐसे में हाथियों का दल जान-माल का नुकसान न पहुंचाए, या लोग जाने-अनजाने उनकी चपेट में न आए, इसके लिए वन विभाग मुस्तैद है.

वन विभाग के अमले की सक्रियता के बावजूद सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव खुद मैदान में उतरकर मोर्चा संभाल लिए हैं. वे लोगों से हाथ जोड़कर अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. लोग भी अधिकारी को बात को समझते हुए घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. 

देखें वीडियो … 

 

शि के लोग के पास नहीं होती पैसों की कमी, जल्द मिल जाती है सफलता … 

हाथी ने बुजुर्ग को कुचला

उधर दूसरी ओर धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ओंगना गांव के मार जंगल में विचरण कर रहे हाथियों के दल के बुजुर्ग को कुचलने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है मृतक जयनाथ एक्का मंगलवार शाम अपने कुछ साथियों के साथ मार जंगल बैल चराने गया था. शाम को जयराम के घर नहीं पहुंचने पर लोगों ने आस पास क्षेत्र में तलाश की, लेकिन पता नही चला. अगले दिन सुबह तलाश के दौरान जंगल के अंदर जयराम की लाश मिली. सूचना पर वन अमला घटना स्थल पहुंच मौका मुआयना कर आगे की कार्यवाई कर रहा है.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy