लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। भोजन व पानी की तलाश में हाथियों के रहवासी क्षेत्रों के करीब आने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जंगल से निकलकर हाथी पास स्थित गांव में लोगों के घरों तक घुसने लगे हैं. डौंडी वन परिक्षेत्र के गांव लिमहऊडीह में बीती रात दंतैल घुस आए. पहले से ही हाथियों की मौजूदगी से डरे-सहमे ग्रामीणों के साथ डीएफओ सतोविता समाजदार और वन विभाग की टीम ने रतजगा किया.

लिमहऊडीह में बीती रात हाथी की चिंघाड़ सुनाई देने के साथ ग्रामीणों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. फौरन ग्रामीणों ने हाथी के गांव की सीमा में हाथियों के घुस आने की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वहां बीट गार्ड व फारेस्टर अपनी टीम के साथ पहुंचे और मौके का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से हाथियों के दल से छेड़खानी न करने की समझाइश दी, जिससे वे उग्र हो जाये.

दरअसल, कई दिनों से दंतैल हाथियों का झुण्ड गुरुर विकासखंड से होते हुए डौंडी के मंगलतराई, चिहरो और लिमहऊडीह क्षेत्र में ही विचरण कर रहा है. हाथियों की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं वन विभाग का अमला लगातार हाथियों के झुण्ड पर नजर बनाए हुए है. वहीं दल की मुखिया हथिनी में जीपीएस कॉलर लगा हुआ है, लेकिन बैटरी खत्म होने के कारण वन विभाग भी हाथियों के लोकेशन का पता नहीं कर पा रहा है. बहरहाल, वन विभाग फसल क्षतिपूर्ति का आंकलन कर रहा है, जिसके बाद किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी.