रमेश सिन्हा, पिथोरा। क्षेत्र में भालू एवम तेंदुआ की दहशत के बाद बीती रात अचानक पिथोरा क्षेत्र में घुस आए हाथियों के एक झुंड ने गिरना जंगल मे फुटू तोड़ने गए ग्रामीणों के ऊपर हमला कर दिया. हमले में 1 ग्रामीण की मौत हो गई वहीं कुछ के घायल होने की भी खबर है.
पिथोरा वन परिक्षेत्र में लगातार वन्य प्राणियों के हमले जारी है. आज अलसुबह ग्राम गिरना निवासी घासु बरिहा पिता गौरांग अपने कुछ साथियों के साथ जंगल से फुटू लेने गए थे. इस बीच पहले से झाड़ियों के पीछे मौजूद 5 हाथियों ने घासु एवम उसके साथियों को दौड़ाया.
इस भाग दौड़ में घासु हाथी की चपेट में आ गया बाकी ग्रामीण गांव की ओर भाग निकले. गांव में बताने के बाद ग्रामीणों ने वन कर्मी एवम अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी. परन्तु दोपहर तक किसी भी वन कर्मी के घटना स्थल नहीं पहुंचने के कारण कुछ युवक साहस के साथ घासु कि तलाश में निकले और जंगल मे ही घासु बुरी तरह कुचल हुआ मृत अवस्था मे मिला.
हाथियों के हमले से बच कर वापस ग्राम पहुचे ग्रामीणों के अनुसार हाथियों की संख्या 5 है.  2 वर्ष पूर्व भी इस क्षेत्र में हाथियों ने डेरा जमाए था, उसके बाद आज प्रातः ग्रामीणों ने हाथियों को देखा.