दिलशाद अहमद,सुरजपुर। हांथियों का आतंक अब अंदरूनी इलाको के बाद जिला मुख्यालय के करीब पहुंच गया है. हम बात कर रहे हैं सूरजपुर जिले की, जहां मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव कल्याणपुर में हाथियों के 8 दल ने डेरा जमाया हुआ है. हांथियों ने खेतों में लगे कई एकड़ धान की फसल को रौंद दिया है. जबकि भोजन के रूप में भी धान की फसल चटकर जा रहे हैं.

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि हाथियों और इंसानी बस्ती के बीच महज कुछ ही मीटर का फासला है. लिहाजा स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं. हालांकि हाथियों के गांव के करीब आने की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया है. बता दें कि बीते साल हाथियों के हमले से दो लोगों जान जा चुकी है. वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ा जा सका था.

अब एक बार फिर ठण्ड के दस्तक के साथ ही हाथियों की भी इलाके में धमक हो गई है. हाथियों के साथ-साथ लोगों की भीड़ को नियंत्रण करने में वन विभाग को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. हाथियों को रिहायशी इलाको से हटाने कोई उपाय नहीं है, सिवाय रात के इंतजार करने का.

वहीं ग्रामीण हाथियों को अपने करीब देखने के बाद काफी भयभीत है, तो वहीं वन अमला हाथी और ग्रामीणों की गतिविधियों पर नजर जमाए बैठा है. ताकी किसी तरह रात हो और हांथी जंगल की तरफ जा सके.