गरियाबंद। महासमुंद से आए हाथियों का एक दल इन दिनों गरियाबंद में जमकर उत्पात मचा रहा है. 7 हाथियों का यह दल बीते दो दिनों से छुरा वन परिक्षेत्र में धूम रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने फिलहाल गॉवों से बाहर निकलना बंद कर दिया है.
वही वन विभाग भी मुस्तैद हो गया है. हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग पटाखे और पीपे बजाने का काम कर रहा है. वही ग्रामीणों को बाहर ना जाने के लिए गॉवों में मुनादी करा दी गयी है. किसानों के मुताबिक हाथी फसल को नुकसान पहुंचा रहे है और ग्रामीण हाथियों के आतंक से डरे हुए है।