रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. महापंजीयक, जिला पंजीयक व एसडीएम के आदेश से पिथौरा में पटवारी व तहसीलदार के हस्ताक्षर की अनिवार्यता को समाप्त कर दी गई है. इस आदेश के बाद किसानों ने एसडीएम राकेश गोलछा का आभार माना है.
इसे भी पढ़े-उप पंजीयक कार्यालय से सैकड़ों किसान परेशान, भुईयां से नकल निकालने के बावजूद रुपए वसूलने का लगाया आरोप…
दरअसल, बीते सप्ताह भर से पिथौरा उप पंजीयक कार्यालय में नहीं पंजीयन नहीं हो रहा था. क्षेत्र के दर्जनों किसान, आम नागरिक, पंजीयन कार्य नहीं होने से परेशान थे. किसानों व अधिवक्ता संघ ने इसकी लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से की थी. किसानों की समस्या को लल्लूराम डॉट कॉम ने तत्काल इस मुद्दे को उठाया था, जिस पर महापंजीयक व जिला पंजीयक व एसडीएम गोलछा ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए पंजीयक पिथौरा को किसानों की समस्या हल करने व बिक्री के लिए हस्ताक्षर की अनिवार्यता समाप्त करने का आदेश दिया.
आदेश में कहा कि डिजिटल ही इसलिए हुआ है कि किसानों को दौड़ भाग ना करना पड़े. उनकी सहलूयत के लिए ही भुईयां की व्यवस्था की गई है, जिससे आज पहली रजिस्ट्री पंजीयन कार्यालय पिथौरा में बिना तहसीलदार पटवारी के हस्ताक्षर के हो पाई. अब आगे भी बिना हस्ताक्षर के रजिस्ट्री करा सकते हैं. समस्त किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी गोलछा व लल्लूराम का आभार व्यक्त किया.