वाशिंगटन डीसी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने लिंडा याकारिनो को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया है. लिंडा अगले हफ्तों में ट्विटर की कमान संभाल लेंगी. लिंडा मुख्यतौर पर बिजनेस ऑपरेशन्स पर ध्यान देंगी, जबकि मस्क खुद प्रोडक्ट डिजाइन और नई तकनीक पर फोकस करेंगे.

मस्क ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर बताया कि मैं ट्विटर के नए सीईओ के तौर पर लिंडा याकारिनो का स्वागत कर उत्साहित हूं. वह मुख्य तौर पर बिजनेस ऑपरेशन्स पर फोकस करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई तकनीक पर फोक करूंगा. इस प्लेटफॉर्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपके साथ काम करने का इंतजार रहेगा.

मस्‍क ने बीते साल अक्‍टूबर में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्‍ता दिखाते हुए पद पर काबिज हो गए थे. इसके साथ ही कंपनी नए सीईओ की तलाश में जुट गई थी. मस्क ने ट्विटर के सीईओ के तौर पर पदभार संभालने के बाद दिसंबर में कहा था कि जैसे ही कोई नया शख्‍स मिल जाता है, वह सीईओ का पद जल्‍द छोड़ देंगे.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –