धीरज दुबे,कोरबा. यदि आप भीपानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमान करते है तो इस खबर को ध्यान से पढ़े, क्योकि आपकी जरा सी असावधानी कही आपके बच्चे की जान ना ले ले. जी हां एक ऐसा ही मामला कोरबा में तब देखने को मिला जब करेंट की चपेट में आने से एक दो साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना पानी गर्म करने वाले इमरशन राॅड के संपर्क में आने से हुई है.

एनटीपीसी के कांवेरी विहार में रहने वाले अखिलेश यादव शुक्रवार की सुबह इमरशन रॉड से पानी गर्म कर रहे थे. वही अखिलेश की दो साल की बच्ची अंषिका यादव भी वही खेल रहे थे. देखते ही देखते यह बच्ची पानी गर्म करने के लिए रखी गई बाल्टी के पास चली गई. जहां वह पानी गर्म करने वाले राॅड के संपर्क में आ गई. संपर्क में आते ही बच्ची बुरी तरह से झुलस गई. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने इस बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने इस बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

वही घटना के बाद दर्री पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.