सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. LIC IPO जारी किये जाने के विरोध में देशभर में लाखों बीमाकर्मियो ने 2 घंटे के लिए काम का बहिष्कार किया. सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर 2 बजे तक ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के बुलावे पर बीमाकर्मियों ने अपना कार्य रोक दिया. कर्मचारियों ने कार्यालयों से बाहर निकलकर गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
छत्तीसगढ़ के पंडरी स्थित एलआईसी कार्यालय में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को लेकर महासचिव धर्मराज महापात्र ने कहा कि केंद्र सरकार पर बीमा धारकों की संपत्ति को नीलाम करने के लिए देश के साथ विश्वासघात किया है. केंद्र सरकार LIC को बेचना चाहती है. भारत के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और वित्त विशेषज्ञों ने एलआईसी की एम्बडेड वैल्यू और प्रति शेयर मूल्य निर्धारण के आंकलन को चुनौती दी है.
इसे भी पढ़ें : हसदेव अरण्य को बचाने संघर्ष समिति ने दर्ज कराया अपना विरोध, कोल ब्लॉक को दी गई स्वीकृति निरस्त करने की मांग
हठधर्मिता लगी है सरकार
प्रदर्नशनकारियों का कहना है कि भारत सरकार हड़बडी में यह कदम उठा रही है. ये सरकार बाकि के सार्वजनिक क्षेत्रों की तरह एलआईसी को भी औनेपौने दामों में बेच देने की हठधर्मिता में लगी हुई है. आईपीओ जारी होने के बाद एक नया संघर्ष शुरू हो रहा है. हम इस देश की मेहनतकश जनता के साथ मिलकर एलआईसी और आम बीमा निगम के सार्वजनिक चरित्र की रक्षा के लिए संकल्पित हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें