आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. सुकमा जिले में सोमवार की तड़के सुबह डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 8 लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को मार गिराया. मौके से मारे गए नक्सली का शव भी बरामद कर लिया गया है. मारे गए नक्सली की पहचान नक्सली संगठन के DVCM कमांडर हड़मा उर्फ सनकु के रूप में की गई है, जिस पर सरकार ने 8 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था.

मृतक नक्सली हड़मा उर्फ सनकु सुकमा और बस्तर संभाग के अन्य जिलों में हुए कई बड़े नक्सली वारदातों में शामिल था. भेज्जी में सीआरपीएफ जवानों पर अटैक करने के साथ बुर्कापाल हमले में हड़मा उर्फ सनकू शामिल रहा. बुर्कापाल हमले में 25 जवानों की शहादत हुई थी, नक़्सली कमांडर हड़मा उर्फ सनकु के मुठभेड़ में मारे जाने से पुलिस इसे अपने लिए बड़ी उपलब्धि बता रही है.

नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर भेजी गई थी टीम
सुकम जिले के एएसपी ओपी चंदेल ने बताया कि नक्सल प्रभावित भेज्जी इलाके के जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की खबर पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही क्त्ळ और ब्त्च्थ् के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचने के बाद जवानों ने इलाके का घेराबंदी करना शुरू कर दिया. इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ गई. इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होता देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से लगभग 1 घंटे तक फायरिंग चली, जिसके बाद फायरिंग रुकने पर इलाके में सर्चिंग के दौरान इस मुठभेड़ में मारे गए एक वर्दीधारी नक्सली का शव जवानों ने बरामद किया, जिसकी पहचान DVCM कमांडर हड़मा उर्फ सनकू के रूप में की गई.


नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान : बस्तर आईजी
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि मारा गया नक्सली माढ़ इलाके में पिछले 13 सालों से सक्रिय था. उसके मारे जाने से इलाके में अब नक्सली दहशत काफी कम होगा. हड़मा उर्फ सनकु जिले में हुई सभी बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है. इसके मारे जाने से नक्सली संगठन को भी काफी बड़ा नुकसान पहुंचा है.