ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुरू हो गया है. टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. जानिए प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला.
ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला टेस्ट हेडिंग्ले में चल रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. मतलब शुभमन गिल की सेना पहले बैटिंग कर रही है. इस मैच पर सभी क्रिकेट फैंस की नजर है. साल 2007 के बाद टीम इंडिया यहां सीरीज नहीं जीत पाई है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया यह सूखा खत्म कर पाएगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 पर नजर डालें तो युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है.

बैटिंग लाइनअप है बेहद मजबूत
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को जगह मिली है. नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल खेलेंगे. पांचवे पर ऋषभ पंत आएंगे. छठे नंबर पर करुण नायर का नाम है. यह बैटिंग लाइनअप मजबूत दिख रही है.
जडेजा इकलौते ऑलराउंडर
प्लेइंग 11 में रवींद्र जडेजा इकलौते स्पिनर हैं. शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं. वहीं तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी कहर बरपाने को तैयार है.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
नंबर तीन के लिए अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन के बीच जंग थी, इसमें सुदर्शन ने बाजी मारी है. वहीं ऑलराउंडर के तौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल के बीच जंग थी, जिसमें से शार्दुल को मौका मिला है. स्पिनर के तौर पर कुलदीप और जडेजा में जंग थी, कुलदीप बाहर हैं. अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल को मौके का इंतजार करना है. वॉशिंगटन सुंदर भी अगले मैचों में नजर आ सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत-यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- Bihar News: क्या बिहार में एक और पुल गिरने वाला है? जानें पूरी सच्चाई…
- HDFC Bank देने वाला है डबल गिफ्ट : बोनस शेयर और डिविडेंड पर हो सकता है बड़ा ऐलान, बोर्ड मीटिंग से पहले जानिए डिटेल …
- एक रुपए में बिजली: 28 लाख उपभोक्ताओं को मिला फायदा, सरकार ने बांटी 147 करोड़ की सब्सिडी
- PM Kisan 20th Installment : पीएम-किसान की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट …
- ‘निर्दयी मां’: चलती बस में बच्चे को जन्म दिया, फिर कपड़े में लपेटकर खिड़की से फेंका, हुई मौत, पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया