Pathum Nissanka : श्रीलंका टीम ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया. इस मुकाबले में जीत के हीरो पथुम निसांका रहे, जिन्होंने पहली पारी में 64 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 127 रन बनाए. उन्होंने अकेले के दम पर इंग्लैंड को घुटनों पर लाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है.

श्रीलंका के युवा ओपनर पथुम निसांका इस वक्त चर्चा में हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह इंग्लैंड के खिलाफ लंकाई टीम की 9वीं टेस्ट जीत थी. खास बात ये रही कि पूरे एक दशक बाद श्रीलंका टीम को अंग्रेजों के खिलाफ जीत नसीब हुई है. इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका ने हेडिंग्ले टेस्ट में 100 रन से जीत हासिल की थी.

श्रीलंका की जीत के हीरो पथुम निसांका रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में धमाकेदार बैटिंग की. पहली पारी में उन्होंने 62 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 127 रन बनाए. इस शतक के दम पर पथुम निसांका ने इतिहास रच दिया.

पथुम निसांका ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया? (Pathum Nissanka)

इंग्लैंड के खिलाफ चेज करते हुए पथुम ने शानदार शतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो इंग्लैंड के खिलाफ रन चेज में सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने 107 गेंदों पर यह कमाल किया. ऐसा करते हुए निसांका ने नैथन एश्टल और ऋषभ पंत को पछाड़ दिया है.

पंत का कौन सा रिकॉर्ड टूटा?

नैथन एश्टल ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में रन रेज करते हुए 114 गेंदों पर शतक जमाया था, जबकि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2018 में द ओवल टेस्ट में रन रेज करते हुए 118 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की थी. अब निसांका इन दोनों से आगे निकल चुके हैं.

󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 टेस्ट रन चेज में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज शतक

  • 107 गेंद,- पथुम निस्सांका, द ओवल, 2024
  • 114- शतक – नाथन एस्टल, क्राइस्टचर्च, 2002
  • 118 – ऋषभ पंत, द ओवल, 2018

मैच का लेखाजोखा

टेस्ट सीरीज आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर हुआ. जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में ओली पोप (154) और बेन डकेट (86) की पारियों में की मदद से 325 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका से कप्तान धनंजय डी सिल्वा (69), निसांका (64) और कामिंदु मेंडिस (64) के अर्धशतकों की बदौलत 263 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड टीम ने बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में156 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका को 219 रनों का टारेगट मिला था, जिसे उसने महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इंग्लैंड के नाम रही सीरीज

इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर मेजबान इंग्लिश टीम ने 2-1 से कब्जा किया. पहले दो मैच श्रीलंका ने गंवाए थे, लेकिन आखिरी में उसे जीत मिली.