मनीष मारू, आगर-मालवा। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में रविवार को छुट्टी पाने के लिए जनपद पंचायत सुसनेर में मनरेगा के अंतर्गत पदस्थ एक सब इंजीनियर ने अजीबो गरीब पत्र लिखा है. सब इंजीनियर ने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें अपने पिछले जन्म का आभास हुआ है, जिसमें वह असदुद्दीन ओवैसी उनके पिछले जन्म के सखा नकुल थे. सब इंजीनियर पत्र में यहीं नहीं रुके उन्होंने पिछले जन्म में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को शकुनी मामा तक लिख दिया. यह पत्र जनपद पंचायत के ऑफिशियल ग्रुप में इंजीनियर ने डाला है. जिसका जवाब भी जनपद सीईओ ने उन्हीं की भाषा में देते हुए रविवार को कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करने का आदेश दे दिया.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो युवकों की मौके पर हुई मौत

दरअसल, सुसनेर जनपद में पदस्थ उपयंत्री राजकुमार यादव का लिखा यह अजीबो गरीब पत्र चर्चा का विषय बन गया है. उपयंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि रविवार को वे जनपद के किसी भी कार्य में उपस्थित नहीं हो पाएंगे. क्योकि उन्हें कुछ दिनों पहले आभास हुआ है कि आत्मा अमर होती है. साथ ही उन्हें पिछले जन्म का आभास हुआ है. जिसमें असदुद्दीन ओवैसी उनके पिछले जन्म के सखा नकुल और मोहन भागवत शकुनी मामा. इसलिए अपने जीवन को जानने के लिए गीता पाठ करना चाहता हूं. साथ ही अपने अंदर के अहंकार को मिटाने के लिए घर-घर जाकर भीख मांगूगा. चूंकि यह उनकी आत्मा का सवाल है इसलिए उन्हें रविवार का अवकाश दिया जाए.

छुट्टी के लिए इंजीनियर का CEO को पत्र

इसे भी पढ़ें ः अरुण यादव को BJP ने फिर दिया ऑफर, मंत्री बोले- राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखकर भाजपा में आएं!

जनपद पंचायत सुसनेर के ऑफिसियल ग्रुप में पत्र डलने के बाद जनपद पंचायत के सीईओ पराग पंथी ने भी इंजीनियर की भाषा में ही उसका जवाब भी लिख दिया. सीईओ पराग पंथी लिखा कि प्रिय उपयंत्री, आप अपना अहंकार मिटाना चाहते हैं यह बहुत प्रसन्नता का विषय है. इसमें हमारा अकिंचन सहयोग भी साधक हो सकता है. यह विचार ही मन में हर्ष उतपन्न करता है. व्यक्ति प्रायः अहंकार से वशीभूत होकर यह सोचता है कि वह अपने रविवार को अपनी इच्छा से बिता सकता है. इस अहंकार को इसके बीजरूप में नष्ट करना आपकी उन्नति के लिए अपरिहार्य है. अतः आपकी आत्मिक उन्नति की अभिलाषा को दृष्टिगत रखते हुए आपको आदेशित किया जाता है कि आप प्रत्येक रविवार कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करें जिससे रविवार को अवकाश मनाने के आपके अहंकार का नाश हो सके.

इसे भी पढ़ें ः MP का संग्राम : यहां बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ सकती है मुश्किलें, दो जगह की हैं मतदाता, जानिये क्या कहता है कानून और क्या हो सकता है?

बता दें कि जनपद पंचायत सुसनेर के ऑफिशियल ग्रुप में अधिकारी और इंजीनियर के पत्रों की अब जमकर चर्चा हो रही है. अजीबो गरीब पत्र देने के बाद अब इंजीनियर को छुट्टी तो नहीं मिली, बल्कि हर रविवार को कार्यालय पहुंचकर काम करने का आदेश मिल गया है. ऐसे अजीबो गरीब पत्राचार को लेकर जिला पंचायत सीईओ दित्तु सिंह रणदा का कहना है कि कर्मचारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः चोरी करने घर में घुसे बदमाशों ने IAS को चिट्ठी लिखकर दी नसीहत, कहा- जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था