रायपुर। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पोलीटेक्निक कालेज में कार्यरत शिक्षकों का चार साल से सातवें वेतनमान लंबित है. एसोसिएशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड पॉलीटेक्निक कॉलेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने तक उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा.

एसोसिएशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड पॉलीटेक्निक कॉलेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) ऑफ छत्तीसगढ़ ने शिक्षकों का चार साल से लंबित सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने के साथ वर्ष 2016 से नियुक्त व्याख्याताओं, सहायक कर्मशाला अधीक्षक, विभागाध्यक्षों, एसिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसरों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के आदेश जारी करने अनुरोध किया.

एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष एसबी वराठे, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से डॉ अजेय कुमार त्रिपाठी, शासकीय पोलीटेक्निक रायपुर से प्रशांत साहू, दीपक कुमार पटेल, शासकीय पोलीटेक्निक दुर्ग से राकेश कुमार सिंह, अनिल सोनी, विवेक वर्मा एवं शासकीय पोलीटेक्निक धमतरी से लोकेंद्र सिंह, अमित मिश्रा, शासकीय पॉलीटेक्निक बीजापुर से राकेश कुमार सिंह और शासकीय पोलीटेक्निक जशपुर से कमलेश साहू शामिल थे.