धमतरी. आज कल के पढ़े लिखे युवा जरा सी बात पर आत्मघाती कदम को तैयार रहते हैं. माता पिता के तमाम कोशिशों के बाद भी ये युवा ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिसका पछतावा अंत में माता पिता को उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले मगरलोड से सामने आया है. यहां एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालाकिं आत्महत्या की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें – CG CORONA BREAKING: CRPF के 21 जवान कोरोना पॉजिटिव, कैंप में मचा हड़कंप, अभी औऱ भी बढ़ सकते हैं आंकड़े 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसमुंडी मगरलोड के प्राचार्य प्रेम सिंह दीवान ने बताया कि गुरुवार को उसकी बेटी कुरूद में पढ़ाई करने के नाम पर एक सहेली के घर रात रुकी थी. शुक्रवार को हम दोनों के स्कूल जाने के बाद कविता करीब 10 बजे वह घर पहुंची और अपनी मम्मी को घर पहुंचने की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें – The Burning Truck : दो पहिया वाहन से भरी कंटेनर में लगी आग, देखते ही देखते सड़क में फैली आग … देखें वीडियो

जब शिक्षक दंपति शाम 4 बजे स्कूल से घर पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा देखा जिसे देखने के बाद वो हैरान रह गए. उसकी बेटी कविता दीवान ने पंखे पर फांसी लगा लिया था. जिसके बाद दंपति ने इस बात की सूचना मगरलोड थाने में दिया. जिस पर मगरलोड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.