शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में इंजीनियरिंग स्टूडेंट के शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े कई पोस्ट आने से मामला संदिग्ध हो गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि स्टूडेंट ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर शव फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार रायसेन के बरखेड़ी इलाके के रेलवे ट्रैक पर स्टूडेंट का शव मिला है। हत्या के बाद स्टूडेंट की इंस्टा आईडी से पोस्ट भेजा गया है। पोस्ट में लिखा गुस्ताखी नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा। इस मैसेज का स्क्रीनशॉट दोस्तों और पिता को भेजा गया है। स्क्रीनशॉट मिलने के बाद परिवार और दोस्त टीटी नगर थाने पहुंचे।


मामले को लेकर पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझ गई है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक युवक निशांत राठौर घर से बहन से मिलने को जाने कह कर निकला था। घटना के बाद पुलिस सीसीटीव फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। सीसीटीवी में मृतक युवक अकेले जाते दिख रहा है। वहीं पोस्ट को लेकर तरह तरह की चर्चा गर्म है। पोस्ट सामने आने के बाद लोग इसे सांप्रदाय और धर्म से जोड़कर देखे रहे हैं। बता दें कि देश में नूपुर शर्मा के पोस्ट का समर्थन करने पर एक व्यक्त के सिर को तन से जुदा करने का बहुचर्चित मामला सामने आया है।

Anuppur Crime News: हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर चांदी की जनेऊ चोरी कर ले गए चोर, लोगों में आक्रोश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus