दिल्ली. इंग्लैंड की टीम पिछले लंबे समय से Rotation Policy को फॉलो करती आ रही है. इस नीति के अनुसार अंग्रेज हर मैच में अपने खिलाड़ियों को बदलकर सारे खिलाड़ियों को मौका देते थे. वहीं, अब भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने एक बड़ा फैसला ले लिया है.

बता दें कि इंग्लैंड ने लंबे समय से चल रहे Rotation Policy को खत्म करने बड़ा फैसला कर लिया है. वहीं, अब इंग्लैंड भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगा. इंग्लैंड को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में इंग्लैंड ने IPL से लौटे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया था.

इसे भी पढ़ें- बालकनी से कूदना चाहते थे T-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ये क्रिकेटर, खुद किया खुलासा …

इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने इस बात की पुष्टि की है कि रेस्ट और रोटेशन की अवधि खत्म हो चुकी है और टीम अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाफ और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी एक मजबूत टीम उतारेगी. Joe Root ने मीडिया से कहा, ‘हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हमें रोटेशन नीति को पीछे छोड़ देना चाहिए. उम्मीद करता हूं कि सब फिट रहें जिससे हम मजबूत टीम उपलब्ध करा सकें.’

Joe Root ने आगे कहा, ‘हमें दो बेहतरीन टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने है, लेकिन यह हमारे लिए अच्छा अवसर भी है. अगर सभी लोग फिट रहे तो हम अच्छी टीम के साथ उतर सकते हैं.’

इसे भी पढ़ें- तीसरी बार मां बनी एक्ट्रेस Lisa Haydon, दिलचस्प अंदाज में दिया गुड न्यूज …

भारत की बढ़ी मुश्किलें 

बता दें कि इंग्लैंड के भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इस बड़े फैसले से भारतीय टीम के लिए समस्या खड़ी कर दी हैं. अपने घर में खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी-बड़ी टीमें मुश्किल में पड़ जाती हैं. भारत पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल हार कर दवाब में है, ऐसे में ये 5 मैच की सीरीज से पहले एक बड़ा फैसला है.