रायपुर. छोटू दादा (Chotu Dada) के नाम से मशहूर कॉमेडियन शफीक (Shafeeq) ने अपने यूट्यूब में एक नया वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो पोस्ट होते ही लाखों लोगों ने इस कॉमेडी का लुत्फ उठाया है.
इस नए वीडियो में छोटू दादा के इलाके में पहुंची नई भाभी के साथ कॉमेडी का डोज दिया गया है. यूट्यूब पर मिल रही अपार सफलता से अभिभूत होकर छोटू दादा एक के बाद एक कॉमेडी वीडियो रिलीज कर रहे हैं. ये वीडियो यूट्यूब में टॉप 3 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को अब तक 1,805,063 लोग देख चुके है. (यहां क्लिक कर देखे वीडियो)
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ही तरह छोटू दादा (Chotu Dada) की कॉमेडी को खूब पसंद किया जाता है. छोटू दादा का भी एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम खानदेशी मूवी है. 20.2 M से ज्यादा इनके चैनल पर सब्सक्राबर हैं. इनके कुछ वीडियो को 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिला था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो यूट्यूब पर कितने पॉपुलर हैं छोटू दादा उर्फ शफीक मूल रूप से महाराष्ट्र के मालेगांव से हैं. साल 2017 से उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनना शुरू किया था.
इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और वे पूरे देश में काफी लोकप्रिय है.