कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ मुरैना। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आगाज हो गया है। यात्रा ने अब से कुछ देर पहले मुरैना जिले के राजघाट में प्रवेश किया। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं  ने उनका स्वागत किया। राहुल के स्वागत में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जहां नेताओं ने पूरे  सड़क पर फूल बिछा दिया। इस दौरान मुरैना में भारी बारिश शुरू हो गई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसका असर उनकी न्याय यात्रा पर दिखाई पड़ सकता है। साथ ही  रोड शो कैंसिल हो सकता है। 

एकतरफा प्यार की सनक: सिरफिरे आशिक ने युवती के होने वाले दूल्हे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार  

दरअसल तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की न्याय यात्रा को दोपहर 2 बजे मुरैना में प्रवेश करना था। लेकिन देरी के चलते यह यात्रा साढ़े तीन बजे वहां पहुंची। इसके बाद राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत हुआ। राहुल धौलपुर-मुरैना को जोड़ने वाले राजघाट से सीधे सभा स्थल के लिए रवाना हो गए जहां वे डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। 

Lok Sabha Election 2024: सिंधिया खेमे की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने लोकसभा उम्मीदवार के लिए ठोकी ताल, खुद के नाम का किया ऐलान

रोड शो हो सकता है रद्द 

राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान मुरैना में भारी बारिश शुरू हो गई है। अंबेडकर स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पर बारिश के बीच भी लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए डटे हुए हैं। बता दें कि  मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। हालांकि इस वजह से रोड शो रद्द हो सकता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H