NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले की जांच बिहार (Bihar) में जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। NEET पेपर लीक मामले में RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के निजी सचिव प्रीतम कुमार यादव (Pritam Kumar Yadav) की भूमिका पर सवाल उठने पर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। मामले में तेजस्वी यादव के PS प्रीतम यादव से बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पूछताछ कर सकती है। इस दौरान EOU यह प्रीतम कुमार और पेपर लीक के मास्टर माइंड सिकंदर यादवेंदु के बीच का कनेक्शन जानने की कोशिश करेगा।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि जिस सरकारी गेस्ट हाउस (एचएचआईवी ) में छात्रों को ठहराया गया था, उसे तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार यादव ने बुक कराया था। इसी निरीक्षण भवन में जेल में बंद निलंबित जेई सिकंदर यादवेंदु ने अपनी सरहज रानी कुमारी और रानी के बेटे अनुराग को ठहराया था। सिकंदर यादवेंदु, अनुराग का फूफा है।अब जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) प्रीतम कुमार से पूछताछ करने जा रही है।
इधऱ जांच एजेंसी के हेड परीक्षा माफिया के पास से बरामद सबूतों और अनुसंधान के दौरान सामने आए वैज्ञानिक तथ्यों के साथ गुरुवार को दिल्ली रवाना हो गए।दिल्ली में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों से मिलेंगे और इन साक्ष्यों को रखेंगे। इसके बाद जांच एजेंसी आगे की कार्रवाई करेगी।
डिप्टी सीएम ने लगाए थे गंभीर आरोप
गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा था कि तेजस्वी यादव के पीएम प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप के जरिए मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक करवाया था। उन्होंने आगे कहा, ‘गेस्ट हाउस में जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे प्रीतम से जुड़े हुए हैं और प्रीतम पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस हैं। प्रीतम ने दबाव बनाकर गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई। पहले प्रीतम के फोन को गंभीरता से नहीं लिया गया था. गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आवंटन पत्र भी नहीं दिया गया था, लेकिन लोग वहां पर रुके थे। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
2023 में भी गड़बड़ी की थी प्लानिंग
जांच में ये भी पता चला है कि 2023 में भी गड़बड़ी की प्लानिंग थी। सिकंदर और नीतीश ने 2023 में कई लोगों से 30-35 लाख का चेक ले लिया था। साल 2024 में सिकंदर ने ही अवधेश को फोन किया और कहा कि इस बार की सेटिंग पक्की है और नीट यूजी का प्रश्नपत्र और उत्तर समय से उपलब्ध करा दिया जाएगा।इसके बाद अवधेश बेटे अभिषेक कुमार को लेकर 3 मई को ही पटना पहुंच गया था। यहां वह बेटे के साथ बाईपास स्थित एक होटल में रुका। वहां से 4 मई की रात सिकंदर ने उनके बेटे अनुराग को अपनी कार से रिसीव किया और उसे खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में पहुंचा दिया।
बड़ी खबरः नीतीश सरकार को Patna High Court से झटका, OBC-EBC और SC-ST के लिए 65% आरक्षण खत्म किया
कौन हैं प्रीतम
जेडीयू ने भी तेजस्वी के पीएस प्रीतम का नाम लेकर निशाना साधा है। प्रीतम कुमार (52 साल) बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। अगस्त 2022 में उन्हें नई पदस्थापना मिली और तेजस्वी यादव का निजी सचिव (सरकारी) बनाया गया। प्रीतम के पिता का नाम सुभाष चंद्र निराला है।
प्रीतम, सिकंदर और अनुराग… आपस में हैं रिश्तेदार
सिकंदर प्रसाद यादवेंदु दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर है। उसने अपने भतीजे अनुराग के नाम से गेस्ट हाउस के रूम बुक कराए थे। पुलिस अनुराग और सिकंदर दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है। माना जा रहा है कि सिकंदर पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है। उसने ही गेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों को रखवाने और गैंग की मदद से पेपर रटवाने का प्लान बनाया था। अनुराग ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा कि सिकंदर उसके फूफा हैं। वो ही गेस्ट हाउस लेकर पहुंचे थे और वहां रात भर पेपर रटवाया गया। सिंकदर और अनुराग ने अपने कुबूलनामे में कहा, पेपरलीक केस के आरोपी अमित कुमार आनंद और नीतीश कुमार ने मुझसे कहा था कि हम लोग NEET, BPSC और UPSC के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक कराते हैं और परीक्षार्थियों को रटवाते हैं।
अब तक कुल 14 गिरफ्तार
बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 5 नीट यूजी के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। मामले की जांच कर रही अपराध इकाई ने 35 अभ्यर्थियों को पहले ही पेपर मिलने की आशंका जताई है। वहीं इस परीक्षा को लगातार रद्द करने की मांग हो रही है। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स का कहना है कि बड़े पैमाने पर नीट यूजी परीक्षा में धांधली हुई है। इसलिए एग्जाम का आयोजन फिर से किया जाना चाहिए।
बरामद किए गए हैं कई पासबुक और ATM
बता दें कि बिहार में नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। जांच के दौरान इकाई ने पटना के एजी कॉलोनी लालू खटाल के पास एक किराए के मकान से विभिन्न बैंकों के दर्जन भर एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त किए हैं। वहीं इससे पहले जांच के दौरान 6 पोस्ट डेटेड चेक भी बरामद किए गए थे। आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार सभी चेक माफियाओं के नाम जारी किए गए थे। वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभ्यर्थियों से 30-30 लाख रुपए की मांग भी की गई।
ये खबरें भी पढ़ेः-
UGC-NET परीक्षा हुआ रद्द, अब तेरा क्या होगा NEET?
NEET UG Paper Leak: एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ था पेपर, मास्टरमाइंड अमित आनंद का कबूलनामा
NEET परीक्षा में धांधली को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
NEET-UG Paper Leak में बड़ा खुलासा: 30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर, EOU के हाथ लगे 6 पोस्ट डेटेड चेक
NEET पेपर लीक की CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
NEET परीक्षा में धांधली: आज हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, जबलपुर की छात्रा ने दायर की याचिका
NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
NEET परीक्षा दोबारा कराने के लिए SC में याचिका दायर
NEET Exam को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर वारः बोले- नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और…
NEET Exam Results : 1,600 छात्रों की शिकायतों का विश्लेषण करेगी उच्चस्तरीय समिति
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक