कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू के छापे में नए नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। लक्जरी लाइफ जीने वाले बिशप के शौक बहुत महंगे है।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की मानें तो बिशप पी सी सिंह चार्टेड प्लेन से सवारी करता था। इतना ही नहीं उसके खुद का पायलेट और क्रू स्टाफ रखने की खबर भी बाहर आई है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिशप ही चार्टेड प्लेन का मालिक है ? इस बात का पता लगाने में ईओडब्ल्यू जुटा हुआ है। जांच में प्लेन का लास्ट लोकेशन नागपुर बताया जा रहा है। ईओडब्ल्यू प्लेन की सारी जानकारी जुटा रहा है।

Read More: अरबपति निकला बिशप: EOW की कार्रवाई में 1.65 करोड़ कैश, 2 किलो सोना और 9 लग्जरी कार बरामद, MLA रामेश्वर शर्मा बोले- धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल होने थे पैसे

बता दें कि बिशप के घर छापे में 1 करोड़ 65 लाख नगद मिले थे। इसके अलावा 18 हजार की विदेशी करेंसी भी बरामद हुई थी। 80 लाख 72 हजार के सोने के जेवर के अलावा लग्जरी कार और इंपॉर्टेंट वॉच भी बरामद हुई थी। बिशप के खिलाफ स्कूलों से मिलने वाले पैसों से धार्मिक संस्थान संचालन करने का आरोप है।

Read More: बिशप की बढ़ी मुश्किलेंः धर्मांतरण मामले को लेकर सरकार गंभीर, CM शिवराज ने दिए जांच के निर्देश, नागपुर के फादर नवल मसीह ने की थी शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus