टैक्स (Tax) चोरी के मामले में मध्यप्रदेश के ईओडब्ल्यू ने नामी गुटखा कंपनी राजश्री, विमल और ब्लैक लेबल गुटखा के दफ्तरों में छापा (Raid) मारा है. अब तक की सबसे बड़ी टैक्स (Tax) चोरी की इस कार्रवाई में खाद्य विभाग, जीएसटी (GST), श्रम विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी भी ईओडब्ल्यू की टीम के साथ मौजूद है.

छापे की ये कार्रवाई तड़के 4:30 बजे शुरू हुई और तीनों कंपनियों की गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्री पर छापा (Raid) मारा गया. गुटखों में मिलावट के साथ, बाल श्रम और टैक्स चोरी भी पकड़ी गयी.

सूत्रों का दावा है कि यहां करीब 100 करोड़ से अधिक का स्टॉक मिला है. इतना ही नहीं गुटख़ा में भारी मात्रा में मिलावट भी पाई गयी है और शुरुआती अनुमान के अनुसार जो दस्तावेज उन्हें मिले है उससे 400 से 500 करोड़ रूपए का टैक्स चोरीका मामला खुल सकता है. हालांकि ये कार्रवाई अभी जारी है और विभाग की ओर से जल्द पूरे मामले की औपचारिक जानकारी दी जाएगी.