मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ये मामला किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। जिले में रहने वाली कमला देवी अपने वनरक्षक पति की मौत के 68 साल बाद भी पेंशन के लिए लड़ रही है। ऐसे में सरकारी सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो रहें है।
शिवराज सिंह के बेटे को चुनाव में किस बात का सता रहा है डर? Video हो गया वायरल
क्या है पूरा मामला
कमला देवी के पति चौखेलाल वनरक्षक थे, सन 1956 में ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पिता की मौत के वक्त बेटा सिर्फ 11 महीने का था। कमला देवी को उनके भाई अपने गांव तुड़ीला ले आए, जहां उन्होंने अपनी बाकी की जिंदगी बिता दी। आज बेटा 68 साल का हो चुका है और मां पेंशन की लड़ाई लड़ते-लड़ते 88 साल की हो गई है। लेकिन आज भी उनकी आंखों में न्याय की दरकार है।
पेंशन के बारे में नहीं थी जानकारी
ताज्जुब की बात तो यह है कि, कमला देवी को वन विभाग की ओर से यह तक नहीं बताया कि उन्हें पति की मृत्यु के बाद पेंशन भी मिलती है। कमला देवी को इस बात की जानकारी सन 1996 में लगी। जिसके बाद से उन्होंने कानूनी लड़ाई शुरू की। कमला देवी के 68 वर्षीय पुत्र बाबूलाल ने बताया कि, 1947 में माता पिता की शादी हुई। 1955 में मेरा जन्म हुआ और एक साल बाद ही पिता का निधन हो गया। मामा हमें पहारगढ़ से टुड़ीला ले आए। उन्होंने हमें 4 बीघा जमीन दी, लेकिन हमारे पास पैसे नहीं थे। कई दिन हमने ऐसे बिताए जिसमें पड़ोसी के घर पकवान बनते और हम बासी रोटी खाते। कमला देवी की लड़ाई पेंशन के साथ अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर भी है। जिसके लिए वे दर दर की ठोकरें खा रही है। अब देखना ये होगा कि उनकी ये लड़ाई कब खत्म होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक