नासिर बेलिम,उज्जैन। उज्जैन में एक अजब गजब मामला सामने आया है. शराब पीने के आदी एक व्यक्ति को दो क्वार्टर पीने के बाद भी जब शराब से नशा नहीं हुआ, तो उसने इसकी शिकायत गृहमंत्री और आबकारी विभाग से कर दी. युवक का कहना है कि ठेकेदार ने शराब में पानी मिला रखा था. सबूत के तौर पर उसके पास सीलबंद दो बोतल अभी भी मौजूद है.

नौकरी की दौड़ में जिंदगी की दौड़ हारा युवक: आरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने आए 2 अभ्यार्थियों की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत

दरअसल बहादुरगंज स्थित आर्य समाज मार्ग पर रहने वाले लोकेंद्र सोठिया वाहन पार्किंग संचालक है और शराब पीने के आदी हैं. लोकेंद्र 20 वर्षों से शराब का सेवन कर रहा है. लोकेंद्र सोठिया ने 12 अप्रैल को क्षीरसागर क्षेत्र में स्थित शराब दुकान से चार क्वार्टर देशी शराब के खरीदी थी. लोकेंद्र का कहना है कि उसने दो क्वार्टर शराब पी लेकिन उसे बिल्कुल भी नशा नहीं हुआ था. इस पर उसे शंका हुई कि ठेकेदार ने शराब के बदले पानी मिलाकर दे दिया. वह शराब दुकान पर शिकायत करने पहुंचा तो उसे कर्मचारियों ने वहां से भगा दिया था. इसके बाद लोकेंद्र ने गृहमंत्री और आबकारी विभाग को शराब ठेकेदार की शिकायत की है.

किसान निपटा तो हमें निपटा देगा: दो मंत्रियों की अघोषित बिजली कटौती पर बातचीत का VIDEO वायरल, कांग्रेस बोली- किसान नहीं अब मप्र सरकार निपटेगी

उसका कहना है कि सबूत के तौर पर उसके पास सीलबंद दो क्वार्टर और रखे हैं. जिनकी लैब में जांच कराई जाए, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि शराब में पानी मिला हुआ था या नहीं. सोठिया मामले को लेकर उपभोक्ता फोरम में भी शिकायत करने वाला है. हालांकि इस मामले में आबकारी अधिकारी रामहंस पचौरी का कहना है कि उन्हें अब तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद जांच करवाई जाएगी. लोकेंद्र का कहना है वह 20 वर्ष से शराब खरीद कर सरकार का राजस्व बढ़ा रहा है. इसलिए उसके अधिकारी की लड़ाई लड़ने का उसे हक है.

https://youtu.be/5cyY5wTqUao

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus