फेंगशुई के अनुसार लव बड्र्स जैसे मैंडरिन बत्तख या प्रेमी-परिंदे का जोड़ा पति-पत्नी के बीच प्रेम व रोमांस का प्रतीक होता है. इनकी उपस्थिति से रोमांटिक लाइफ और भी रंगीन हो जाती है. फेंगशुई में कहते हैं, यदि एक बत्तख का साथी इस दुनिया को अलविदा कह जाता है तो दूसरा भी उसके दुख में जल्दी ही मर जाता है. तभी तो Love Birds के लिए इसे सिंबल ऑफ लव कहा जाता है. पति-पत्नी अपना रिलेशनशिप स्ट्रांग करने के लिए इसे अपने बैडरूम में सजाएं. वैवाहिक जीवन में मंद पड़ा रोमांस फिर से परवान चढ़ने लगेगा.

Read More – अगर आप धूप से नहीं ले पा रहे हैं विटामिन D, तो ये आहार खाकर Body को दें पर्याप्त Vitamin D …

  • Love Birds को हमेशा जोड़े में रखें, सिंगल बर्ड रखने से इसका कोई असर हमारे जीवन पर नहीं होता है.
  • आप चाहें तो लव बड्र्स की पेंटिंग या फोटो भी अपने घर में रख सकते हैं. ये भी उतने ही प्रभावशाली होते हैं.
  • लव बड्र्स को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में या बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में रखें. यह कोना पारस्परिक संबंधों और रोमांस का क्षेत्र माना जाता है. Read More – YouTube पर वीडियो देखकर महिला बना रही थी ये डिश… फिर हुआ कुछ ऐसा कि पूरे घर में लग गई आग …
  • अगर आप अविवाहित हैं, तो लव बड्र्स की पेंटिंग अपने बेडरूम में टांगें या एक जोड़ी बत्तख अपने बेडरूम में रखें, इससे आपकी शादी जल्द होने के योग बन सकते हैं.
  • ध्यान रहे कि अगर आप Love Birds की पेंटिंग लगा रहे हैं, तो पक्षियों का यह जोड़ा पिंजरे में कैद न हो, क्योंकि पिंजरे में कैद पक्षी इस बात का प्रतीक है कि वह उड़ने में असमर्थ हैं. यह नकारात्मकता का प्रतीक है.
  • Love Birds के शो-पीस या पेंटिंग पर कभी धूल न जमने दें, इससे आपकी लव लाइफ पर असर पड़ सकता है.