Rajasthan: क्लोजिंग के महीने में इस बार राजस्थान के बैंको में 8 छुट्टियां हैं। मार्च माह में रविवार की छुट्टी 5, 12, 19 और 26 मार्च को होगी वहीं शनिवार की छु्ट्टी 11 और 25 मार्च को है। इस माह 7 मार्च को धुलंडी और 30 मार्च को रामनवमी है। इस दिन भी राजस्थान के बैंकों में अवकाश रहेंगे। ऐसे में ये 8 छुट्टियां क्लोजिंग माह में भारी पड़ने वाली हैं। बता दें कि राज्य में 5300 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय बैंक हैं।

मार्च के माह में बैंक कर्मियों के साथ लोगों पर भी ज्यादा दबाव बढ़ जाता है। लोग अपने खाते और लोन का सेटलमेंट करते हैं। बैलेंसशीट भी इस माह तैयार किया जाता है। ऐसे में बैंकों में पड़ने वाली 8 छुट्टियां बैंक के कर्मचारियों के साथ चार्टड अकाउटेंट और व्यापारियों के लिए भारी पड़ सकती हैं।

मार्च माह में वित्तिय वर्ष 2022 और 23 का समापन होना है। हर साल की तरह 31 मार्च को व्यापारियों के खातों की क्लोजिंग भी होनी है। इसके कारण बैकों में भारी भीड़ रहेगी। जिसके चलते आम लोगों को भी परेशान होना पड़ सकता है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें