दिल्ली. बॉलीवुड की ‘क्वीन’ ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. इस क्वीन की माने तो जिसने भी उससे प्यार किया उसने उसके जिस्म की चाहत रखी. जबकि प्यार सेक्स नही है बल्कि अध्यात्म है. इस बॉलीवुड क्वीन का नाम है कंगना रनौत.
कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘मेरे लिए प्यार का मतलब सिर्फ सेक्स नहीं’बल्कि “मेरे लिए प्यार का मतलब स्पीरिच्युल (आध्यात्मिक) है, जब मैं प्यार में होती हूं तब मैं उस इंसान के न रहने पर भी उसे अपने आस-पास महसूस करती रहती हूं, लेकिन मेरे इस प्यार को उस शख्स ने पागलपन का नाम दे दिया था.” कंगना ने यह बाते एक प्रोग्राम के लिए दिल्ली पहुंचने पर कही. इस दौरान ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.
कंगना ने कहा कि अब तक मेरी जिनती भी रिलेशनशिप रही है, इनमें से मैंने किसी को भी डम्प नहीं किया. बल्कि लोगों ने ही मुझे डम्प किया है. मैने कभी किसी को डम्प करने की कोशिश नही की है. मुझे हर बार धोखा मिला है. लेकिन बाद में धोखा देने के बाद कुछ लोग लौटकर भी आये जिन्हें मैने नहीं अपनाया. अपनाया क्योंकि हर बार धोखा मिलने के बाद मैं लाइफ में आगे बढ़ गई.