मंडी. ह‍िमाचल प्रदेश में मंडी जिले से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है. यहां की दुर्गम चौहार घाटी के पहाड़ी से 6-7 जगह साफ दूधनुमा तरल निकल रहा है. ये तरल इतना साफ है कि बहते हुए कुछ दूरी पर यह दही का रूप भी ले रहा है. चौहार घाटी के लोग हमेशा अपनी आस्था घाटी के आराध्य देव हुरंगु नारायण के साथ रखते हैं. उनके ल‍िए ऐसा दृश्य किसी चमत्कार से कम नहीं द‍िख रहा है.

बता दें कि चौहार घाटी में रोपा पंचायत के दाड़ू गांव के स्थानीय लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. घाटी के लोगों में इस चमत्कार की सूचना आग की तरह फैल गई है. लोग वहां जाकर इस चमत्कार के दर्शन कर रहे हैं. इस गांव से कुछ दूर एक महादेव का स्थान भी है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली सरकार ने पद्म पुरस्कारों के लिए भेजे तीन डॉक्टरों के नाम… 

वहां पर भी एक दूसरी पहाड़ी के अंदर छोटे-छोटे गड्ढे बने हुए हैं. उस जगह बहुत पहले से पूजापाठ भी किया जाता है. लोग यहां खीर के भंडारे भी करते रहते हैं. अब महादेव मंदिर से लगभग 1 किमी की दूरी पर दाड़ू गांव के साथ बिल्कुल साफ दूधिया तरल का बहाव 6 से 7 जगह निकल रहा है.जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – ind vs end 3rd Test match : भारत की हालत खराब, गिरे 6 विकेट, पुजारा शतक से चूके… 

बता दें कि पहाड़ी से दूध निकलते हुए निचले रोपा गांव के एक व्यक्ति ने 5 साल पहले भी देखा था. उस वक्त व्यक्ति ने उस दूध के बहाव को हल्के में लिया था. आजकल बरसात में कुछ लोग रोपा खड़ में जाल के साथ मछली पकड़ने गए हुए थे. मछली पकड़ने वाले दोनों व्यक्तियों की नजर जब वहां पर पड़ी तो उन्होंने नजदीक जाकर सारा दृश्य देखा और लोगों को भी उसकी जानकारी दी.