Evil Eye Anklet Tips : कई बार आपको बुरी नजर का सामना करना पड़ता है और ये आपको कई तरह के नुकसान पहुंचा सकती है. बुरी नजर जहां एक तरफ आपके बनते काम बिगाड़ सकती है, वहीं आपके जीवन में कई तरह के नुकसानों का कारण भी बुरी नजर ही होती है. भले ही यह पता लगा पाना मुश्किल क्यों न हो लेकिन बुरी नजर आपको ऐसे कई नुकसान पहुंचाती है जिसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. ऐसे में ज्योतिष में कई विशेष उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है. उनमें से ही एक उपाय है Evil Eye यानी कि बुरी नजर का ब्रेसलेट या पायल पहनना. यही नहीं कई बार बुरी नजर का लॉकेट भी आपको नजर दोष से बाहर आने में मदद करता है.
अक्सर मन में ख्याल आता है कि क्या Evil Eye पैरों में पहनना ठीक है. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि क्या पैरों में एविल ऑय पहन सकते हैं.
क्या Evil Eye पायल पहनना ठीक है?
ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि Evil Eye को पैरों में पहनना अच्छा होता है, लेकिन इसे धारण करने के कुछ विशेष नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. इसे महिलाओं को बाएं पैर में पहनने की सलाह दी जाती है. यह आपको बुरी नजर से बचाने के साथ कई नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पाने में भी मदद करता है. यह पायल पहनने का एक वैज्ञानिक कारण यह भी है कि पायल पहनने से व्यक्ति की ऊर्जा खराब नहीं होती है बल्कि वह अपने शरीर में वापस ऊर्जा का संचार करती है और बुरी नजर वाली पायल कई तरह के नकारात्मक प्रभावों से बचाती है.
Evil Eye पायल पहनने के फायदे
Evil Eye पायल पहनने से या अपने पास रखने से बुरी आत्माओं और हानिकारक ताकतों से रक्षा होती है. यह विशेष रूप से किसी भी नकारात्मक शक्ति को दूर रखने में मदद करता है. इसके प्रभाव से कोई भी अंजान शक्ति आपसे कोसों दूर हो जाती है और कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.
पैरों में Evil Eye पायल पहनने से पूरा शरीर किसी भी बुरी शक्ति से बचा रहता है और पूरे शरीर में अच्छी ऊर्जा का संचार पैरों की तरफ से ही होता है.
Evil Eye पायल पहनने से कोई भी शक्ति पहले पायल से टकराती है और यदि इसके अच्छे प्रभाव होते हैं तभी यह शरीर के भीतर प्रवेश करती है, अन्यथा टकराकर वापस लौट जाती है.
क्या होती है बुरी नजर
बुरी नज़र एक ऐसी मान्यता है जिसमें यह माना जाता है कि द्वेषपूर्ण दृष्टि से आपको नुकसान पहुंचाया जाता है, जिससे आपको अपने काम में बाधाएं नजर आने लगती हैं. इससे बचाव के लिए लोग बुरी नजर से जुड़ी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और बुरे इरादों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक ताबीज का उपयोग करते हैं. यह एक आंख की आकृति में बना होता है. इसे आप पायल के रूप में भी पहन सकती हैं.
क्या Evil Eye पैरों में पहनी जा सकती है?
ज्योतिष की मानें तो बुरी नज़र के प्रतीक को पायल के रूप में पहना जा सकता है. इसे गले में, कंगन के रूप में या किसी अन्य प्रकार के आभूषण के रूप में भी पहना जा सकता है. कई लोग सुरक्षा के साधन के रूप में और नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए ऐसी पायल का चुनाव करते हैं. यह न सिर्फ़ बुरी नजर को दूर रखती है बल्कि दिखने में भी खूबसूरत लगती है और पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक