नई दिल्ली. गुजरात विधासभा चुनाव चुनाव में पहले चरण के मतदान के दौरान ईवीएम के साथ छेड़छाड़ किये जाने के आरोप लगे है. कांग्रेस नेता अर्जुन मोढ़वाडिया ने ईवीएम में ब्लूटूथ के जरिए छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत अर्जुन ने चुनाव आयोग से की है. जिसके बाद आयोग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये है. अर्जुन मोढ़वाडिया पोरबंदर से कांग्रेस के उम्मीदवार है.

अर्जुन का कहना है कि मेमनवाड़ा में ईवीएम ब्लूटूथ के जरिए बाहर किसी फोन के संपर्क में था. मोढवाडिया ने दावा किया कि जब उसने वहां पर फोन का ब्लूटूथ ऑन किया. तो ईको 105 नाम का कोई डिवाइस दिखाई दे रहा था. इससे साफ है कि वोटिंग मशीन ईवीएम से ब्लूटूथ के जरिए छेड़छाड़ की जा सकती है. मोढवाडिया का कहना है कि ईवीएम में लगे चिप को ब्लूटूथ प्रोग्रामिंग के जरिए बाहरी डिवाइस से जोड़ा जा सकता है. इससे संभव है कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर वोटिंग को प्रभावित किया जा सकता है.

मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी स्वैन ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ​साथ ही चुनाव नियंत्रक, चुनाव पर्यवेक्षक और जिला अधिकारी को मौके पर भेज दिया गया. स्वैन ने शिकायतकर्ता की मौजूदगी में जांच के आदेश दे दिए गए है.

वहीं ईवीएम छेड़छाड़ के आरोप पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्र ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है. इसका जवाब चुनाव आयोग देगा. लेकिन हम यह कह सकते हैं कि परिणाम सामने आने से पहले ही डरी हुई कांग्रेस हार का बहाना ढूंढ रही है. इसलिए ईवीएम को जिम्मेदार बता रही है.