कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनाव के बीच भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने टीएमसी में शामिल होने के पीछे नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए हमले को वजह बताते हुए कहा कि आज की सरकार दमन कर जीतने पर भरोसा करती है.

टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन, मुकुल राय और लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय की मौजूदगी में यशवंत सिन्हा पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे उम्र के इस पड़ाव पर दलगत राजनीति से अलग होने के बाद फिर से दल से इसलिए जुड़ रहे हैं, क्योंकि देश आज अद्भुत परिस्थितियों से गुजर रहा है. आज तक हम जिन मूल्यों को महत्व देते थे, आज वे मूल्य खतरे में हैं. और उनका अनुपालन नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की ताकत प्रजातांत्रिक संस्थाएं होती हैं. आज लगभग हर लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर हो गई हैं. और अफसोस के साथ कह रहे हैं कि इसमें देश की न्यायपालिका भी शामिल है. इसलिए सरकार के मनमाने पर अंकुश लगाने वाला कोई बचा ही नहीं है. हमारे देश के लिए यह सबसे बड़ा खतरा है. प्रजातंत्र का मतलब यह नहीं है कि हर पांच साल में चुनाव करा दें, लोगों को वोट का अधिकार दें दे. सरकार का मतलब है कि वह 24X7 देश की जनता के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते रहे.