रायपुर। भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रधान सचिव रहे अमन सिंह को अदाणी समूह में कॉर्पोरेट ब्रांड संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. पूर्व आईआरएस अधिकारी अमन सिंह रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान देश के ताकतवर नौकरशाहों में शुमार किए जाते थे.

भारतीय राजस्व सेवा के वर्ष-95 बैच के अधिकारी रहे अमन सिंह ने राज्य में प्रतिनियुक्ति पूरी होने पर केंद्र में लौटने के बजाय डॉ. रमन सिंह के साथ काम करने के लिए सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. उसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें संविदा नियुक्ति दी थी. वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा की हार के बाद प्रदेश में नए सरकार के कामकाज संभालने से पहले ही सरकार अमन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

अत्तीतसगढ़ सरकार की नौकरी छोड़ने के बाद अमन सिंह दिल्ली चले गए और उन्होंने कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम किया. रतन इंडिया पावर में सीईओ रहने के बाद अब उन्हें अदाणी ग्रुप में कॉरपोरेट ब्रांड कस्टोडियन नियुक्त किया गया है. वे अध्यक्ष के कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे और अहमदाबाद में अदाणी के मुख्यालय से काम करेंगे.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :