रायपुर। हृदयाघात के बाद इलाज के लिए अस्पताल दाखिल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में 15वें दिन भी कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. डॉक्टरों के उनके मस्तिष्क को जागृत करने के अथक प्रयास के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी है.

श्री नारायणा हॉस्पिटल के डॉ. सुनील खेमका की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, जोगी का हिमो डाइनामिकली स्थिर बना हुआ है. वहीं उनके ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट में अत्यधिक उतार-चढ़ाव अब नियंत्रण में है. लेकिन वे अब भी ख़तरे से बाहर नहीं हुए हैं.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पहले दिन की तरह शनिवार को भी वेंटिलेटर के जरिए उन्हें सांस दी जा रही है. डॉक्टर नैयनी एवं अन्य राज्य के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी वर्तमान में चल रहे इलाज को जारी रखने का परामर्श दिया है.