रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उत्तेजक बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अभी ठंडे दिमाग से रहने का अवसर है और मुद्दा भी है. धान खरीदी को लेकर जो वादा किया था उसको पूरा करने का अवसर आया है. इतनी जल्दी किसी बातों में उत्तेजित होने की जरूरत नहीं है.

रमन सिंह ने कहा कि मूल विषय यह है कि जो आपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के किसानों को कहा कि हम पूरे 5 साल 2500 रुपए में धान खरीदेंगे. एक वादा जो उनके दिमाग से उतर गया है बोनस का. आम जनता और किसानों को 2 साल का बोनस देने की बात कही थी, उनके मेमोरी से विलुप्त होते जा रही है. किसानों की याददाश्त से भी उसे दूर करना चाहते हैं. 2 साल का बोनस देना है उसकी व्यवस्था करो.

उन्होंने कहा कि यह नीतिगत विषय है आज का विषय नहीं है राज्य सरकार अपनी नीति बनाती और केंद्र सरकार अपनी नीति बनाती है. हमारी मांग दूसरी है हम कहते हैं धान खरीद पर पदयात्रा करें, प्रदर्शन करें, आपका अधिकार है, मगर हमारा मूल विषय यह है इसे ही लेकर हम आने वाले समय पर आने वाले समय में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे. 15 नवंबर से धान खरीदी की व्यवस्था शुरू करें. इस मांग पर ही प्रदर्शन करेंगे.

रमन सिंह ने कहा कि आज किसान परेशान है धान कहां रखे, धान खरीदी की व्यवस्था शुरू करनी चाहिए. अभी राजनीति चलती रहेगी हम अपनी राजनीति करेंगे. किसान को सबसे ज्यादा जरूरत यह है कि धान खरीदी शुरू की जाए.