रायपुर. डीकेएस हॉस्पिटल के 50 करोड़ के घोटाले में आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता की सुप्रीम कोर्ट में प्रसिद्ध वकीलमहेश जेठमलानी पैरवी करेंगे. डॉ. गुप्ता को मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से मिले अग्रिम जमानत को खारिज करने के लिए रायपुर पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई हुई है, जिसकी सुनवाई 10 मई को होगी.

गौरतलब है कि डॉ. पुनीत गुप्ता को डीकेएस हॉस्पिटल में 50 करोड़ की गड़बड़ी को लेकर पूछताछ करने गोल बाजार पुलिस ने तीन बार नोटिस जारी किया था, जिसके बाद कहीं जाकर डॉ. गुप्ता गोल बाजार पुलिस थाना पहुंचे थे. पुलिस ने डॉ. गुप्ता पर पूछताछ में सहयोग न करने की बात कहते हुए सुप्रीम कोर्ट में डॉ. पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम याचिका को खारिज करने के लिए याचिका लगाई है. इस मामले में पहले 7 मई को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तारीख को आगे बढ़ाते हुए 10 मई की तारीख सुनवाई के लिए मुकर्रर की थी.

वैसे डॉ. पुनीत गुप्ता के हाई प्रोफाइल सुप्रीम कोर्ट वकील राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी को अपना वकील नियुक्त किए जाने से बहुतों को आश्चर्य नहीं हुआ है. इसके पहले महेश जेठमलानी नाम घोटाले में आरोपी बनाए गए एडीजी और आईपीएस मुकेश गुप्ता की और नान घोटाले में एसआईटी गठन किए जाने पर प्रार्थी धरमलाल कौशिक की ओर दायर याचिका पर उनकी पैरवी कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : 50 करोड़ के घोटाले के आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता को जेल या बेल पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला अब 10 को