रोहित कश्यप, मुंगेली। खादी ग्राम उद्योग के सहायक संचालक पर उनके ऑफिस में पूर्व में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक लाख रुपए का रिश्वत नहीं देने पर नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है. पूर्व कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र जायसवाल ने कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए न सिर्फ कार्रवाई की मांग की है, बल्कि नौकरी पर बहाल करने की गुहार भी लगाई है.

शिकायतकर्ता वीरेंद्र जायसवाल ने अपनी शिकायत की पुष्टि के लिए एक ऑडियो भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें लेन-देन का जिक्र है.  शिकायतकर्ता ने कहा है कि वो दिसम्बर 2020 से खादी ग्राम उद्योग के सहायक संचालक ऑफिस में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था. नौकरी पर बरकरार रखने के लिए उससे 1 लाख रुपये की मांग की गई है. पैसे नहीं देने पर नौकरी से हटा दिए जाने की धमकी भी दी गई और अंततः काम से हटा भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Budget 2022: Crypto Currency पर सरकार का बड़ा ऐलान; मची धूम, आप भी ऐसे कर सकते है निवेश 

इस पूरे मामले पर खादी ग्राम उद्योग के सहायक संचालक नितिल सिंह बैस का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपी पूरी तरह से निराधार है. सोची-समझी साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है. वायरल ऑडियो को तोड़मरोड़ कर बनाया गया है. इधर इस पूरे मामले पर कलेक्टर अजीत वसन्त का कहना कि इस शिकायत को गंभरिता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है. संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. जवाब मिलने के पश्चात ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

Read more : AICF Eyes a Medal Haul this Asian Games