बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद व विधायक कमला प्रसाद रावत का शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे निधन हो गया. लम्बे समय से स्वास्थ्य कारणों से परेशान रावत का जिले के कोविड 19 हॉस्पिटल मेयो इंस्टिट्यूट में इलाज चल रहा था. उनके असमय निधन पर तमाम राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संगठनों ने शोक जताया है.

कभी बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जिले में सबसे खास विश्वसनीय व्यक्तियों में शामिल कमला प्रसाद रावत की पत्नी धर्मी देवी रावत भी एक बार विधायक रह चुकी हैं. इनके बेटे वेद प्रकाश रावत और बहु लवली रावत इस बार सपा के टिकट में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़े हैं. बेहद सरल स्वभाव के स्वर्गीय रावत की आम जनता में अच्छी पैठ थी, वो समाज के सभी वर्गों से जुड़े थे, क्या अमीर और क्या गरीब सबके साथ हमेशा ही खड़े रहते थे.

बताते चलें कि जिले के छोटे से गांव मुजफ्फरपुर में किसान परिवार में जन्मे कमला प्रसाद ने राजनीति में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हमेशा ही राजनीति में शिखर पर रहे. उन्होंने मायावती की सरकार में होम्योपैथी चिकित्सा विभाग के राज्यमंत्री से लेकर कई बार सांसद बनने तक सफर तय किया.

इसे भी पढ़ें : डीआरडीओ ने चार दिन में तैयार किया कोविड हॉस्पीटल, योगी आदित्यनाथ ने किया मुआयना…

उसके बाद कुछ बातों को लेकर उन्होंने बसपा से अपने सारे रिश्ते खत्म करके समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया, लेकिन इस कोरोना ने आज उन्हें हम सभी के बीच से बहुत दूर पंहुचा दिया. वरिष्ठ सपा नेता जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शबाह ने बताया कि रावत हमेशा हम सभी के दिलो रहेंगे उनके निधन से सपा को बड़ा झटका लगा है, जिससे उबरने में काफी समय लगेगा.

Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month