रायपुर। मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने अतिशेष धान की नीलामी में प्राप्त दरों पर चर्चा की. इसके उपरांत मोटे धान के लिये 1350 रुपए या उससे अधिक एवं पतले धान के 9445 क्विंटल के लिये 1400 रुपए या उससे अधिक की दरों का अनुमोदन किया गया. मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

अतिशेष धान के लॉट की नीलामी में प्राप्त अधिकतम दर के अनुमोदन हेतु धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा हेतु मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया गया था. उपसमिति के सदस्य कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल हैं.

इसे भी पढ़ें : पेगासस जासूसी मामला : सीएम भूपेश ने की जांच कमेटी बनाने की घोषणा, कहा- छत्तीसगढ़ में भी हुई जासूसी

बैठक में 74 हज़ार 85 क्विंटल मोटे धान और 12 हज़ार 989 क्विंटल पतले धान की नीलामी में प्राप्त दरों पर चर्चा कर उसका अनुमोदन किया गया. जिसमे 47,994 टन मोटे धान के लिये 1350 रुपए या उससे अधिक एवं पतले धान के 9445 क्विंटल के लिये 1400 रुपए या उससे अधिक की दरों का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही 11,789 क्विंटल पतले धान के लिये 1350 रुपए व उससे अधिक की दर का भी अनुमोदन मंत्रिमंडलीय उपसमिति द्वारा किया गया.

Read More – Dearness Allowance Hike: Finance Ministry Issues Order to Implement