प्रीत शर्मा, मन्दसौर। मन्दसौर आबकारी विभाग (Excise Department) ने देसी शराब में 10 प्रतिशत की छूट देने वाले आदेश को निरस्त कर दिया है। मामला में तूल पकड़ने के बाद विभाग ने बुधवार को विवादित आदेश को वापस ले लिया। साथ ही देशी शराब दुकानों पर लगाई गई अधिकारियों कि ड्यूटी को भी निरस्त कर दिया है।
दरअसल मंगलवार को आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर मन्दसौर की तीन देशी शराब की दुकानों पर कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के दोनों डोज़ लगे हुए लोगों को शराब में 10 प्रतिशत की छूट देने का आदेश जारी किया था। इन दुकानों पर अधिकरियो की ड्यूटी भी लगाई गई थी। मामले में मन्दसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया (Mandsaur MLA Yashpal Singh Sisodia) ने भी बयान जारी कर विरोध दर्ज कराया था।
आदेश निरस्त करने पर मन्दसौर डीएम गौतम सिंह (Mandsaur DM Gautam Singh) ने कहा कि सेकंड डोज लगाने के लिए प्रेरित करने को लेकर शराब ठेकेदारों की पहल पर सिर्फ अधिकारियों की डयूटी लगाई गई थी। जिसे वापस लिया गया है। डीएम का कहना है कि शराब के व्यापारी ही दोनो डोज लगे हुए व्यक्ति को देसी शराब खरीदी पर 10 प्रतिशत की छूट देना चाह रहे थे।
कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने लिया गया था निर्णय
मामले में मन्दसौर आबकारी अधिकारी अनिल सचान (Mandsaur Excise Officer Anil Sachan) ने कहा कि शासन स्तर से लोगों को कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज़ लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी को लेकर हमने शराब व्यापारियों से चर्चा की थी। जिस पर उन्होंने दोनों डोज लगाए हुए लोगों को 10 प्रतिशत छुट देने की बात कही थी। बस इसी को लेकर हमने उनका सहयोग किया और चुनिंदा शराब दुकानों पर प्रयोग के बतौर अधिकारियो की ड्यूटी लगाई थी। जिसे निरस्त कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक