प्रतीक मिश्रा, बिन्द्रानवागढ़. क्षेत्र में अवैध शराब की हो रही बिक्री पर रोक लगाने व कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने सख्त निर्देश जारी किये है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमली पदर थाना अंतर्गत ग्राम बीरीघाट में अवैध शराब निर्माण की सूचना दी गई थी. जिसको गंभीरता लेते हुए, थाना प्रभारी ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा. ग्राम बीरीघाट के मान सिंह के यहां छापामार कार्रवाई में 50-50 लीटर के दो नग ड्रम, जो कि शराब से भरे हुए थे. जो कि बरामद किया गया.

पुलिस ने आरोपी मान सिंह के विरुद्ध 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किये. कार्रवाही में थाना अमली पदर के एएसआई नीलू राम दीवान प्रधान आरक्षक डिगेशश्वर साहू,  महिला आरक्षक हीरा भारद्वाज, आरक्षक गिरधारी ध्रुव,  दुलेश्वर बघेल,  टारजन साहू, अखिलेश वैष्णव,  कृष्ण गुलशन सरदार, अनूप भलावी मौजूद रहे.

अवैध शराब का खुले आम हो रहा कारोबार

थाना अमली पदर से लगे हुए क्षेत्र अवैध शराब निर्माण और बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. वहीं इन शराब माफियाओं में से पुलिस का खौफ समाप्त हो गया था. खुले आम शराब की बिक्री से आएं दिन क्षेत्र में मारपीट व अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.