रायपुर। पचेड़ा में दिशा कॉलेज के सामने से करीब 3 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. कार में 46 पेटियों में 414 बल्क लीटर शराब भरी हुई थी. मध्यप्रदेश की रॉयल स्टैग और गोवा ब्रांड शराब बरामद  की गई है. शराबा औऱ जब्त सामग्री की कुल बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है.

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और रायपुर ज़िला उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है. गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पचेड़ा में दिशा कालेज के सामने विधानसभा की तरफ से आ रही टोयोटा इनोवा कार को रोका गया.

तलाशी लेने पर वाहन चालक सौरभ सिंह भदौरिया, जो बुढ़ार जिला शहडोल मध्यप्रदेश निवासी 3 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की 27 लीटर और 43 पेटी गोवा स्परिट ऑफ स्मूथनेश 387 लीटर कुल- 414 बल्क लीटर शराब फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश के साथ पकड़ा गया है.

आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2)59 (क)36 के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया. प्रकरण को प्रकाश में लाने मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह,आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर ,मुख्य आरक्षक संतोष दुबे ,पुरषोत्तम साकार के साथ विधानसभा पुलिस थाने के ASI जोहन नाग आरक्षक मुकेश चौहान साथ रहे.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला