रायपुर-सिटी हाइजिन अवार्ड का मकसद वैसे तो शहर में सफाइ व्यवस्था को दुरुस्त करना था,लोगों में जागरुकता लाना था,लेकिन अवार्ड विवाद की भेंट चढ गया,करीब दो महिने तक चले सर्वे के बाद 21 जनवरी को जब अवॉर्ड वितरण होना था,उस दिन “बेस्ट वार्ड” कैटेगरी के चयन पर विवाद इतना बढ गया कि महापौर ने पुरे कार्यक्रम का ही बहिष्कार कर दिया,और आखिर में सुची से बेस्ट अवॉर्ड का नाम ही हटा दिया गया,
सभी कैटेगरी में अवार्ड मिलने के बाद भी बेस्ट वार्ड और बेस्ट मार्केट की कैटेगरी बची हुइ थी,अब रायपुर नगर निगम ने सभी विवादों को सुलझा लिया है,और 15 फरवरी को ये अवार्ड दिये जाएंगे,बेस्ट वार्ड का अवॉर्ड वार्ड नंबर 41 अब्दुल रउफ वार्ड को दिया जाएगा,जिसके पार्षद एजाज ढेबर हैं,दुसरे नंबर पर प्रमोद साहु का वार्ड कालीमाता वार्ड है,तीसरे नंबर पर दीनदयाल उपाध्याय वार्ड है,जिसकी पार्षद श्रीमती मीनल चौबे हैं,हालाकि सुची की अधिकारिक घोषणा 15 फरवरी को ही होगी,वार्डों को अलग-अलग कैटेगरी में 100 अंक दिये जा रहे हैं,जिसमें पहले नंबर पर आए वार्ड को 100 में से 70 अंक मिले हैं,वार्डों की सुची में सबसे आखिरी में वीर शिवाजी वार्ड का नाम सामने आया है.वहीं बेस्ट मार्केट की दौड़ में सबसे आगे मालवीय रोड है, नगर निगम के अपर आयुक्त आशीष टिकहारिया ने बताया कि 15 फरवरी को अवार्ड बांटने की पुरी तैयारी कर ली गइ है,और अंतिम रुपरेखा तय होने के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा की जाएगी.