रायपुर. भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के साथ ही उनके भिलाई-3 पदुम नगर स्थित निवास में जश्न का माहौल बन गया. घर पर पहले से जुटे परिवार के सदस्यों के साथ समर्थकों ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया. इसके साथ परिवार के सदस्यों के पास लोगों से बधाई संदेशों का तांता लग गया.
इस अवसर पर भावुक उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बेहद खुशी महसूस होने की बात कही. उनकी बेटी स्मिता बघेल ने कहा कि जिस तरह से उनके पिताजी ने जो लड़ाई लड़ी आज उनकी मेहनत का फल मिल गया. उन्होंने बड़ी लड़ाई लड़ी है. जब बस्तर जाते थे, तो हमे डर लगता था. पापा बड़े साहसी हैं. अब जब वो मुख्यमंत्री बने हैं, तो परिवार को कम वक्त देंगे. उन पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. कांग्रेस ने जो वादे जनता से किये हैं, उन वादों को निभाने की उनकी प्राथमिकता है. भूपेश बघेल के साले अन्न देव वर्मा ने कहा कि 5 साल तक उन्होंने बिना डरे जनता के लिए जो लड़ाई लड़ी है, उसका प्रतिफल है कि जनता की सेवा करने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का जो विकास होगा, वह मील का पत्थर साबित होगा.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dAVnMrKa_14[/embedyt]